Homeइटावामौसम खुलने के बावजूद 15 ट्रेनें हुईं लेट, यात्री परेशान

मौसम खुलने के बावजूद 15 ट्रेनें हुईं लेट, यात्री परेशान

इटावा। बुधवार को मौसम खुलने के बावजूद इटावा जंक्शन पर कुल 15 ट्रेनें लेट रही, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इन लेट ट्रेनों में कुछ प्रमुख ट्रेनें भी शामिल थीं, जो समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच पाईं।

सबसे ज्यादा देरी ट्रेन संख्या 09469 साबरमती-लखनऊ एक्सप्रेस में रही, जो 2 घंटे 20 मिनट लेट रही। इसके अलावा ट्रेन संख्या 64632 शिकोहाबाद-कानपुर पैसेंजर भी 2 घंटे लेट रही। ट्रेन संख्या 20176 वंदे भारत एक्सप्रेस 1 घंटा 5 मिनट, ट्रेन संख्या 12180 लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस 2 घंटे लेट रही। अन्य प्रमुख ट्रेनें जैसे ट्रेन संख्या 64588 टूंडला-कानपुर एक्सप्रेस 1 घंटा 35 मिनट, ट्रेन संख्या 12004 1 घंटा 10 मिनट, और ट्रेन संख्या 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 50 मिनट लेट रही।

इसके अलावा, ट्रेन संख्या 12946 वीराबल एक्सप्रेस 45 मिनट, महानंदा एक्सप्रेस 30 मिनट, मुरी एक्सप्रेस 30 मिनट, कालका नेताजी एक्सप्रेस 30 मिनट और हावड़ा-टूंडला एक्सप्रेस 35 मिनट लेट रही। इस देरी ने यात्रियों को खासा परेशान किया, खासकर वे यात्री जो लंबी यात्रा पर थे और समय पर अपनी मंजिल तक पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। रेलवे अधिकारियों ने इन लेट ट्रेनों के कारणों पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी, लेकिन यह निश्चित है कि मौसम सुधारने के बावजूद यात्री परेशान रहे।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article