विकासखंड जसवंत नगर के ग्राम सिरहोल निवासी प्रगतिशील किसान अरविंद प्रताप सिंह परिहार की बेटी डॉ. प्रतिभा ने अपनी मेहनत और लगन से गांव का नाम रोशन किया है। डॉ. प्रतिभा हाल ही में दक्षिण कोरिया से डॉक्टरेट की डिग्री हासिल कर स्वदेश लौटी हैं।
गांव के अपने आवास पर उन्होंने अपनी उपलब्धियों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने जूनियर हाई स्कूल तक की शिक्षा पी. एस. मेमोरियल स्कूल, जसवंत नगर से प्राप्त की। इसके बाद इंटर तक की पढ़ाई शांति देवी इंटर कॉलेज, जसवंत नगर से पूरी की। स्नातक की डिग्री उन्होंने कानपुर विश्वविद्यालय कैंपस से हासिल की, और परास्नातक वायो केमिस्ट्री में जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से किया।
दक्षिण कोरिया की स्कॉलरशिप पर पहुंची डॉ. प्रतिभा ने कैंसर पर आधारित शोध किया और ड्रग डेवलपमेंट पर शोध पत्र प्रस्तुत कर पीएचडी की डिग्री प्राप्त की। अब उन्हें यूरोपीय देश स्लोवाकिया से एक साल का जॉब और फैलोशिप रिसर्च का अवसर प्राप्त हुआ है। वहां वे कैंसर की कोशिकाओं पर गहन अध्ययन कर डायबिटीज वाले कैंसर रोगियों के विषय में शोध करेंगी।
डॉ. प्रतिभा का मानना है कि कैंसर एक लाइलाज बीमारी है और इसकी दवा का विकास मानवता के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा, “मैं इसी उद्देश्य के साथ आगे बढ़ रही हूं कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज संभव बनाया जा सके।”