Homeइटावाछात्रों की छात्रवृत्ति फंसने की आशंका  छात्रवृत्ति के आवेदन में गड़बड़ी

छात्रों की छात्रवृत्ति फंसने की आशंका  छात्रवृत्ति के आवेदन में गड़बड़ी

इटावा। इस बार जिले में छात्रवृत्ति की प्रक्रिया में एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है, जिसके चलते बड़ी संख्या में छात्रों की छात्रवृत्ति फंस सकती है। जानकारी के अभाव में कई छात्रों ने अपने नाम के आय प्रमाण पत्र के साथ आवेदन किया है, जबकि उन्हें माता-पिता के नाम से आय प्रमाण पत्र लगाना था। इससे संबंधित गाइडलाइन पहले ही जिला समाज कल्याण और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से जारी की गई थी, लेकिन इसके बावजूद कई कॉलेज संचालकों ने छात्रों के आवेदन फॉरवर्ड कर दिए। इन फॉर्म्स में छात्र के अपने नाम का आय प्रमाण पत्र लगाया गया, जबकि नियम के मुताबिक यह प्रमाण पत्र माता-पिता के नाम से होना चाहिए था।

अब छात्र संशोधन की तिथि का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वे अपने आवेदन में सुधार कर सकें। जिले के करीब साढ़े नौ हजार छात्रों की छात्रवृत्ति इस गड़बड़ी की वजह से प्रभावित हो सकती है। इनमें सामान्य, पिछड़ा और अनुसूचित जाति के कक्षा नौ से लेकर स्नातक तक के छात्र शामिल हैं।

सामान्य और अनुसूचित वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति की व्यवस्था समाज कल्याण विभाग द्वारा की जाती है, जबकि पिछड़ा वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति की व्यवस्था पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा की जाती है। जिले के कॉलेजों की ओर से सात जनवरी तक आवेदन फॉरवर्ड किए गए थे, लेकिन इस गड़बड़ी के कारण छात्रों को अब संशोधन की प्रक्रिया का इंतजार है। जिला समाज कल्याण और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने छात्रों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने आवेदन में सुधार करें, ताकि उनकी छात्रवृत्ति का मामला न फंसे।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article