Homeभरथनाखुले विद्युत ट्रांसफार्मरों से हादसों का खतरा, सुरक्षा जाली की मांग

खुले विद्युत ट्रांसफार्मरों से हादसों का खतरा, सुरक्षा जाली की मांग

भरथना। सड़क के फुटपाथों पर लंबे समय से बिना सुरक्षा जाली के रखे गए विद्युत ट्रांसफार्मरों से आए दिन हादसों की आशंका बनी रहती है। इन ट्रांसफार्मरों के आसपास सुरक्षा की कोई व्यवस्था न होने के कारण सड़क पर चलने वाले लोग और मवेशी इसके शिकार हो चुके हैं। खासकर सिंचाई विभाग के गेट के पास जवाहर रोड के किनारे रखे विद्युत ट्रांसफार्मर के आसपास सुरक्षा जाली नहीं है, और उसकी केबल भी जमीन पर बिखरी हुई है। इसके कारण वहां से गुजरने वाले लोग और मवेशी कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।

वहीं, आजाद रोड पर रखे गए विद्युत ट्रांसफार्मर के सामने भी सड़क की ओर कोई सुरक्षा जाली नहीं है। इसके चलते कई मवेशी इससे टकराकर घायल हो चुके हैं। इसके अलावा, बालूगंज प्रमुख मार्ग से सटे रखे ट्रांसफार्मर के आसपास भी सुरक्षा जाली नहीं है, जबकि इस मार्ग पर दिन-रात वाहन सवार और पैदल लोग आते-जाते रहते हैं।

संबंधित विभाग के जेई राजकमल ने इस बारे में जानकारी दी कि सड़क किनारे रखे गए सभी खुले ट्रांसफार्मरों का सर्वे कराया जा चुका है और शीघ्र ही इन पर सुरक्षा जाली लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि विभाग इस समस्या को गंभीरता से ले रहा है और जल्द ही सभी ट्रांसफार्मरों को सुरक्षित किया जाएगा।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article