Homeताखामाटी कला बोर्ड द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

माटी कला बोर्ड द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ताखा। खादी ग्रामोद्योग और उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड की ओर से गुरुवार को एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ब्लॉक मुख्यालय भरतिया कोठी पर आयोजित हुआ, जिसमें जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने प्रमुख रूप से माटी कला के उत्पादों की उपयोगिता और लाभ के बारे में जानकारी दी।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग तथा माटी कला बोर्ड विभिन्न प्रकार के ऋण सहायता प्रदान कर रहा है। इनमें खनिज आधारित उद्योग, वन आधारित उद्योग, कृषि आधारित उद्योग, बहुलक और रसायन आधारित उद्योग, वस्त्र उद्योग, सेवा उद्योग सहित कई अन्य सेवाएं भी शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना से लाभान्वित होकर लोग अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं और रोजगार के नए अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम में करीब 100 लोगों ने पंजीकरण कराया और कार्यक्रम का हिस्सा बने। इस अवसर पर बीडीओ ताखा राजकुमार शर्मा, किसान नेता संदीप यादव, कमल ठाकुर, प्रशांत तिवारी, मदनलाल और प्रदीप यादव भी उपस्थित रहे। सभी उपस्थित लोगों ने खादी और माटी कला उत्पादों के महत्व और उनके प्रसार पर विचार-विमर्श किया और भविष्य में इसके प्रचार-प्रसार के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article