भरथना। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के नेताओं और पदाधिकारियों ने गुरुवार को क्षेत्र के ग्राम पड़ियापुरा स्थित वंशीधर धाम से किसान जागरूक जन यात्रा निकाली। इस यात्रा का उद्देश्य किसानों को उनके अधिकारों और विभिन्न मुद्दों के प्रति जागरूक करना था। यात्रा के दौरान बैलगाड़ी, बाइक और अन्य वाहनों पर सवार होकर किसान नेता और कार्यकर्ता तहसील परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीएम को एक 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में किसानों की विभिन्न समस्याओं और मांगों को उठाया गया। इनमें प्रमुख रूप से एचटी (हाई टेंशन) विद्युत लाइनों को बदलने, किसानों को 60 वर्ष की आयु के बाद 10 हजार रुपये मासिक पेंशन दिए जाने और अन्य कई कल्याणकारी योजनाओं की मांग की गई। किसान नेताओं ने कहा कि इन समस्याओं का समाधान न होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
किसान नेताओं ने इस अवसर पर अपने भाषण में सरकार से किसानों के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की और कहा कि कृषि और किसानों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो वे आने वाले समय में और अधिक कड़े कदम उठाने पर विचार करेंगे।
यात्रा में भाग लेने वाले किसानों और पदाधिकारियों ने अपने समर्थन का प्रदर्शन किया और एकजुट होकर किसानों के हक के लिए आवाज उठाई। एसडीएम ने ज्ञापन को स्वीकार करते हुए संबंधित अधिकारियों से इसे गंभीरता से निपटाने का आश्वासन दिया।