जसवंतनगर। नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार से जा रही एक कार नीलगायों के झुंड से टकरा गई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार भाई-बहन मामूली रूप से घायल हो गए। गनीमत यह रही कि कार अनियंत्रित होकर पलट नहीं गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
धरवार गांव के निवासी विमलेश कुशवाहा अपनी बहन के साथ इटावा शहर किसी काम से जा रहे थे। वे अपने गांव धरवार से निकलकर जमुनाबाग नेशनल हाईवे के पास पहुंचे ही थे कि अचानक खेतों में विचरण कर रहे नीलगायों का झुंड तेज रफ्तार से दौड़ते हुए सड़क पार करने लगा। इस दौरान नीलगायों के झुंड ने उनकी चलती कार को टक्कर मार दी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।
विमलेश और उनकी बहन को मामूली चोटें आईं, लेकिन किसी बड़े हादसे से वे बच गए। इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें सहायता प्रदान की और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग से वाहन दुर्घटनाओं के कारण नीलगायों के झुंड के सड़क पार करने पर ध्यान देने और सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की अपील की जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे से बचा जा सके।