Homeबकेवरपिता ने पुत्रवधू समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज कराया

पिता ने पुत्रवधू समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज कराया

बकेवर: थाना क्षेत्र के ग्राम नोधन्ना निवासी रविंद्र कुमार दुबे ने अपनी बहू सोनी उर्फ नेहा और उसके तीन भाइयों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

रविंद्र ने पुलिस को बताया कि 24 दिसंबर को उनके पुत्र भूपेंद्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले भूपेंद्र के साले ने उनसे 40 हजार रुपये उधार लिए थे। जब भूपेंद्र ने पैसे वापस मांगे तो उसकी पत्नी सोनी और उसके भाइयों ने न सिर्फ पैसे देने से इनकार किया बल्कि भूपेंद्र के साथ मारपीट भी की। इसी बात से परेशान होकर भूपेंद्र ने आत्महत्या का कदम उठा लिया।

मृतक भूपेंद्र के पिता की शिकायत पर पुलिस ने सोनी उर्फ नेहा, उसके भाई सोनू, विनय और राम के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भूपेंद्र किस राठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।  यह मामला क्षेत्र में सनसनी फैला रहा है। लोग इस घटना से बेहद आहत हैं और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article

16:07