Homeचकरनगरढकरा पुलिया निर्माण में सेंचुअरी विभाग ने रोकी काम

ढकरा पुलिया निर्माण में सेंचुअरी विभाग ने रोकी काम

चकरनगर। तहसील क्षेत्र के ढकरा गांव के पास लखना-सिंडौस मार्ग पर बन रही ढकरा पुलिया का निर्माण कार्य पिछले तीन दिनों से रुक गया है। पुलिया का निर्माण लगभग पूरा हो चुका था, और एप्रोच मार्ग का काम अंतिम चरण में था, लेकिन सेंचुअरी विभाग ने एनओसी की अनुपलब्धता का हवाला देते हुए काम बंद करवा दिया है।

सेंचुअरी विभाग के दरोगा विशुन पाल सिंह चौहान ने मंगलवार को अपने कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर पुलिया के निर्माण कार्य को रोक दिया। जानकारी के मुताबिक, ढकरा गांव के पास इस पुलिया का निर्माण एक वर्ष पहले सात करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से शुरू हुआ था, और अब तक निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा था। लेकिन अब अंतिम चरण में आई इस रुकावट ने परियोजना को अधर में डाल दिया है।

पुलिया के निर्माण कार्य के रुकने से क्षेत्र के लोगों में निराशा और नाराजगी का माहौल है। स्थानीय निवासियों को उम्मीद थी कि पुलिया का निर्माण जल्दी पूरा हो जाएगा, जिससे वर्षों पुरानी समस्या का समाधान होगा और दस दिनों के भीतर उनके आवागमन की सुविधा शुरू हो जाएगी। स्थानीय लोग इस रुकावट को लेकर सवाल उठा रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि जल्द से जल्द सेंचुअरी विभाग से एनओसी मिल सके, ताकि निर्माण कार्य को पुनः शुरू किया जा सके और क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article