इटावा। फरुखाबाद के एमएलसी और भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी गुरुवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पहुंचे और तीन जनवरी को हुई एक कार दुर्घटना के स्थल का निरीक्षण किया। इस हादसे में उनके परिवार की कार हादसे का शिकार हुई थी। उन्होंने घटनास्थल पर जाकर हकीकत जानने की कोशिश की और एसएसपी से मामले में कार्रवाई करने की बात की।
प्रांशुदत्त द्विवेदी ने बताया कि तीन जनवरी की रात उनका परिवार फर्रुखाबाद से लौट रहा था। इस दौरान उनकी कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के चौपला कट के पास एक बड़े पत्थर से टकरा कर पलट गई थी। उन्होंने कहा कि अचानक कार के सामने एक पत्थर आ गया था, जिससे कार टकराई और पलट गई। हालांकि, कार की रफ्तार कम होने के कारण परिवार के सदस्य को मामूली चोटें आईं।
एमएलसी ने घटनास्थल पर निरीक्षण करते हुए बताया कि एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर के पास रखा एक बड़ा पत्थर उन्हें मिला, जो हादसे का कारण बना था। उन्होंने कहा कि सड़क पर कार के टायर के निशान भी दिखाई दिए, जो यह दर्शाते हैं कि कार अचानक रुकने की कोशिश कर रही थी, लेकिन पत्थर से टकरा गई।
प्रांशुदत्त द्विवेदी ने एसएसपी संजय कुमार वर्मा से इस संबंध में बात की और घटना की जांच कर कार्रवाई करने का आग्रह किया। एसएसपी ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। यह हादसा इस बात का भी संकेत है कि एक्सप्रेसवे पर रखे गए पत्थरों और अन्य खतरनाक तत्वों को हटाने की जरूरत है, ताकि आने-जाने वाले वाहनों के लिए दुर्घटनाओं का खतरा कम हो सके।