बकेवर: शनिवार रात हुई बारिश के बाद लखना बिजलीघर की 11 केवीए लाइन में खराबी आ गई, जिससे रविवार को लगभग 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। इस घटना के कारण कस्बे के लोग पेयजल संकट और अन्य दैनिक समस्याओं का सामना करते रहे। बिजली की आपूर्ति न होने से घरों में लगे इनवर्टर भी बंद हो गए, जिससे लोग मोबाइल चार्ज करने में भी परेशान हो गए।
रविवार सुबह जेई नरदेव सिंह गौतम और जिला मुख्यालय से आई टीम ने फाल्ट को ठीक करने में जुटी रही। काफी प्रयासों के बाद दोपहर लगभग तीन बजे लाइन की खराबी को ठीक किया जा सका। इस दौरान लखना कस्बे के लोग नगर पंचायत से मिलने वाली पेयजल आपूर्ति से भी वंचित रहे, क्योंकि बिजली न आने के कारण जल आपूर्ति व्यवस्था भी प्रभावित हो गई थी।
बिजली की अनुपलब्धता से लोग परेशान रहे, खासकर गर्मी के मौसम में इस समस्या ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। स्थानीय लोगों ने समय रहते इस समस्या के समाधान की मांग की और अधिकारियों से जल्द से जल्द सुधार की अपेक्षा जताई।
इस मामले को लेकर अधिकारियों ने कहा कि यह तकनीकी खराबी थी, जिसे जल्द ही दुरुस्त कर लिया गया है। हालांकि, यह घटना बिजली आपूर्ति की स्थिरता पर सवाल उठाती है और लोगों को भविष्य में इस प्रकार की समस्याओं से बचाने के लिए प्रभावी उपायों की आवश्यकता है।