इटावा: शनिवार देर रात हुई बारिश का असर सबसे पहले शहर की बिजली आपूर्ति पर पड़ा। रात एक बजे के करीब एकता कॉलोनी, न्यू एकता कॉलोनी, करौल, घटिया अजमत अली, नौरंगाबाद, अशोक नगर, फ्रेंड्स कॉलोनी, रामनगर, चौहान कॉलोनी, गांधीनगर और मोतीझील सहित शहर के कई मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। इससे शहरवासियों को रातभर और रविवार सुबह तक बिजली न मिलने की समस्या का सामना करना पड़ा।
बिजली न होने से लोग खासकर पानी की किल्लत से जूझते रहे, क्योंकि अधिकांश मोहल्लों में पानी की सप्लाई भी बिजली से चलने वाली पंपिंग सिस्टम पर निर्भर होती है। लोग सुबह-सुबह पानी की तलाश में परेशान रहे, वहीं घरों में लगे इनवर्टर भी बिजली न होने के कारण बंद हो गए।
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पूरी रात फाल्ट को सही करने के लिए काम किया। रविवार सुबह आठ बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। इस दौरान लोग उम्मीद लगाए बैठे थे कि जल्द ही समस्या का समाधान होगा। एक्सईएन हनुमान प्रसाद मिश्र ने बताया कि बारिश के कारण कुछ समय के लिए लोकल फाल्ट हो गया था, जिसे संबंधित कर्मचारियों की टीम ने पूरी मेहनत से दुरुस्त किया और बिजली आपूर्ति को बहाल किया।
हालांकि, इस घटना ने शहरवासियों को यह महसूस कराया कि बारिश के मौसम में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को और मजबूत किया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचा जा सके।