बकेवर: ग्राम भरईपुर की रहने वाली रागिनी नागर ने थाना में शिकायती पत्र देकर बताया कि वह अपने घर के पास गुमटी खोखाकर परचून की दुकान चला रही थी। शनिवार शाम को गांव के एक युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद युवक ने रात के समय उसकी गुमटी में आग लगा दी, जिससे दुकान में रखा परचून का सामान और कुछ महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गए।
रागिनी नागर ने बताया कि आग लगने से काफी नुकसान हुआ है और उसे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इस घटना को लेकर उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आरोपी युवक को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है।