Homeइटावाग्रीन और क्लीन इटावा मैराथन, विजेताओं को किया गया सम्मानित

ग्रीन और क्लीन इटावा मैराथन, विजेताओं को किया गया सम्मानित

इटावा: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर रविवार को ग्रीन और क्लीन इटावा का संदेश देने के लिए आयोजित मैराथन दौड़ ने शहर में हरियाली और स्वच्छता का संदेश फैलाया। इस कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने एक साथ भाग लिया और शहर को स्वच्छ और हरित बनाने का संकल्प लिया। मैराथन का आयोजन हेल्प डेस्क और अमर उजाला की ओर से किया गया था, जिसमें रातभर की बारिश के बावजूद प्रतिभागियों का उत्साह कम नहीं हुआ और सभी ने मैराथन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

सुबह 8 बजे से ही प्रतिभागी टिक्सी मंदिर पर पहुंचने शुरू हो गए थे, जहां पर मैराथन का आयोजन किया गया। साढ़े नौ बजे तक सड़क पर प्रतिभागियों की भीड़ लग गई थी। ताइक्वांडो एसोसिएशन के हिमांशु यादव, श्याम जी और नबोला ने सभी प्रतिभागियों का वार्मअप कराया। इसके बाद, साढ़े 10 बजे मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

मैराथन में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने हिस्सा लिया। पांच किलोमीटर की दौड़ में पुरुषों में साहिल, महिला वर्ग में लखना की राधा चौहान और वरिष्ठों में गाजियाबाद के हरिशरण त्रिपाठी ने बाजी मारी। इस दौड़ में 65 साल तक के बुजुर्ग भी दौड़ते नजर आए और सभी ने फिटनेस का संदेश दिया।

मैराथन के दौरान दो किलोमीटर की दौड़ नौरंगाबाद चौराहे पर समाप्त हुई, जबकि पांच किलोमीटर की दौड़ पक्का तालाब से होते हुए नुमाइश पंडाल तक पहुंची। शहरभर में लोग मैराथन देखने के लिए जगह-जगह खड़े थे और सभी ने उत्साह से इस आयोजन का समर्थन किया।

इस कार्यक्रम में विजेताओं को सम्मानित करने के लिए आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. पीके जैन, एसपी देहाल सत्यपाल सिंह, सदर विक्रम राम शर्मा, भाजपा नेता दीपेंद्र, अंशुल, अंकित, नितिन, हर्षित, रंजीत, विशाल, ऋतुराज, शुभ, अभिषेक, आनंद, श्याम, संजय, मोहिनी, रितिका, मोहित, सचिन, संध्या, कुनाल, रितिक, प्रिंस, अनुराग, लक्लेश, प्रसात, किशन, ऋतिक, शुभ तिवारी, राजीव यादव, अरविंद धनगर, यागेंद्र पारवाल और अवनेद्र जादौन का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम का संचालन अभिषेक जनार्थी और मानसी ने किया। इस आयोजन में और भी कई लोग शामिल रहे, जिनमें संजीव राजपूत, आरएसएस के विभाग प्रचारक यशवीर, राज्य कर्मचारी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी, डिप्टी सीएमओ डॉ. बतेंद राजपूत, एनएसएस के नौरज, सोनिका, अश्वनी, सभासद मुकेश, और सभासद सदस्य शरद बाजपई प्रमुख थे।

इस आयोजन के जरिए इटावा शहर में स्वच्छता और हरियाली को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया, जिससे शहरवासियों ने पर्यावरण की रक्षा और साफ-सफाई के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया। इस प्रकार के आयोजनों ने शहरवासियों के बीच सामूहिक भागीदारी और जागरूकता का भाव पैदा किया।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article