सैफई चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज हैवरा में चल रहे एनसीसी के प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन कैडेट्स को फायरिंग का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। शिविर का आयोजन कर्नल सुधांशु द्विवेदी की अध्यक्षता में किया जा रहा है।
फायरिंग के विशेषज्ञ सूबेदार मेक वहादुर थापा ने एनसीसी कैडेट्स को निशाना साधने की सही तकनीक और फायर करते समय होने वाली आम गलतियों के बारे में बताया। उनके मार्गदर्शन में कैडेट्स ने फायरिंग की बारीकियों को समझा और अभ्यास किया। इस प्रशिक्षण से कैडेट्स को आत्मविश्वास में वृद्धि हुई और उन्होंने फायरिंग की सही तकनीकों को अपनाया।
इस अवसर पर सूबेदार विश्व कुमार, जीत राम, नायब सूबेवार तारीक अहमद ऋषि और कंपनी हवालदार मेजर विजयंत सिंह चौहान भी उपस्थित रहे। शिविर के आयोजन से एनसीसी कैडेट्स को सैन्य प्रशिक्षण के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक दृष्टिकोण से भी मजबूत बनाने का उद्देश्य है। यह शिविर एनसीसी के प्रतिभागियों के लिए एक महत्वपूर्ण अनुभव साबित हो रहा है, जिसमें उन्हें अपनी सैन्य क्षमताओं को और निखारने का अवसर मिल रहा है।