Homeइटावाइंजीनियर की हत्या: पत्नी और किराएदार युवती की साजिश से हुआ खुलासा

इंजीनियर की हत्या: पत्नी और किराएदार युवती की साजिश से हुआ खुलासा

इटावा। वृंदावन कॉलोनी में इंजीनियर राघवेंद्र यादव की हत्या सिर पर लोहे के मूसल से प्रहार कर की गई थी। पुलिस ने घटना में शामिल पत्नी किरण यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त मूसल बरामद कर लिया है। वहीं, घटना में शामिल रही किराएदार युवती की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर किरण ने किराएदार युवती के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राघवेंद्र अपनी पत्नी और किराएदार युवती को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। युवती का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह उसका शोषण कर रहा था। इस वजह से युवती ने भी किरण का साथ दिया और दोनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई।

रविवार को दोपहर करीब एक बजे यूपी 112 पर सूचना मिली थी कि राघवेंद्र यादव ने अपने घर में आग लगा ली है। सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइंस की पुलिस, फोरेंसिक टीम और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से अधजली अवस्था में राघवेंद्र का शव बरामद किया गया। पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित कर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।

सोमवार को राघवेंद्र के बेटे प्रशांत उर्फ प्रिंस यादव ने पुलिस में तहरीर दी। तहरीर में उसने अपनी मां किरण यादव और अछल्दा स्थित पुराने मकान में दो साल से किराए पर रह रही युवती पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

पुलिस ने आरोपी किरण यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल लोहे का मूसल बरामद कर लिया गया। पूछताछ में किरण ने कबूल किया कि पति की प्रताड़ना और युवती के साथ उसके शोषण के कारण उसने यह कदम उठाया।

एसएसपी ने बताया कि घटना की जांच के लिए चार पुलिस टीमों का गठन किया गया है। प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह की टीम जांच में अहम भूमिका निभा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार किराएदार युवती को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article