इटावा। महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें इटावा रेलवे स्टेशन पर खचाखच भरी हुई थीं, जिसके कारण यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। जगह न मिलने पर कई यात्रियों ने बसों का सहारा लिया, लेकिन फिर भी यात्रा में असुविधा बनी रही।
रविवार देर रात से लेकर सोमवार दोपहर दो बजे तक कुल नौ ट्रेनें निर्धारित समय से घंटों देरी से स्टेशन पर आईं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उत्तर-मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने इटावा से होकर गुजरने वाली करीब 58 ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, जिसमें चार महाकुंभ विशेष ट्रेनें भी शामिल हैं।
इन विशेष ट्रेनों में भी अधिकांश ट्रेनें घंटों लेट रही। प्रमुख रूप से आगरा-फतेहपुर-प्रयागराज कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 2 घंटे 43 मिनट, लखनऊ-प्रयागराज कुंभ स्पेशल ट्रेन 1 घंटा 58 मिनट, अवध एक्सप्रेस 2 घंटे 9 मिनट, लालगढ़-प्रयागराज एक्सप्रेस 2 घंटे 4 मिनट और फरक्का एक्सप्रेस 5 घंटे 55 मिनट देरी से आईं। वहीं, पूर्वा एक्सप्रेस भी 3 घंटे 17 मिनट की देरी से स्टेशन पर पहुंची।
इस देरी के कारण यात्रियों को काफी असुविधा हुई और उन्हें लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। दोपहर ढाई बजे के बाद प्रयागराज जाने के लिए कोई ट्रेन उपलब्ध नहीं थी, जिससे यात्रियों को भटकते हुए देखा गया। रेलवे प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में यात्रा की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि यात्रियों को इस प्रकार की परेशानी से बचाया जा सके।