Homeचकरनगरभारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) का धरना-प्रदर्शन, आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन...

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) का धरना-प्रदर्शन, आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा

चकरनगर। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन किया और किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की। इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने एसडीएम बत्मानंद सिंह कठेरिया को आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में किसानों द्वारा उठाई गई समस्याओं में प्रमुख रूप से खेतों में छुट्टा गोवंश के कारण फसलों का बर्बाद होना, नलकूपों पर नाममात्र की विद्युत आपूर्ति, पीएम आवास योजना के तहत पात्रों का सही चयन, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्रों का निशुल्क वितरण, सहकारी समितियों पर खाद का उचित वितरण, मामूली बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटे जाने की समस्या, और खसरा खतौनी में नाम सुधार के लिए निशुल्क और तुरंत व्यवस्था की मांग की गई।

धरने के दौरान तहसील अध्यक्ष उजागर सिंह ने कहा कि यदि इन आठ सूत्री मांगों का समय रहते समाधान नहीं किया गया, तो वे अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने सरकार से इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की अपील की।

किसान नेता रामौतार सिंह, केशव यादव, डॉ. हरेंद्र कुमार उर्फ भूरे और सुषमा दोहरे ने भी अपनी बात रखी और किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता देने की आवश्यकता जताई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो किसान आंदोलन को और तेज करेंगे।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article