ताखा। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के तहसील अध्यक्ष संदीप कुमार (लालू) और तहसील उपाध्यक्ष कुंवर प्रताप सिंह ने किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम श्वेता मिश्रा और तहसीलदार मोहम्मद असलम को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में किसानों की प्रमुख समस्याओं का जिक्र करते हुए शीघ्र समाधान की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया गया कि किसानों को छुट्टा पशुओं के कारण भारी नुकसान हो रहा है। ये पशु फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, जिससे किसान अपनी मेहनत की फसल बचाने में असमर्थ हैं। इसके अलावा, जलभराव और खराब नलकूपों के कारण किसानों की धान की फसल भी चौपट हो चुकी है। इसके परिणामस्वरूप किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है और अब तक उन्हें किसी प्रकार की सहायता राशि नहीं मिली है, जिससे वे परेशान हैं।
किसान नेताओं ने यह भी कहा कि फार्मर रजिस्ट्री कार्य को सरल बनाना चाहिए, ताकि किसानों को आसानी से अपनी फसलों का पंजीकरण करवाने में कोई समस्या न हो। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदार से इन समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र कदम उठाने की अपील की।
एसडीएम श्वेता मिश्रा और तहसीलदार मोहम्मद असलम ने किसानों की समस्याओं पर ध्यान दिया और जल्द समाधान के लिए कार्रवाई का आश्वासन दिया। किसानों ने भी यह स्पष्ट किया कि अगर उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो वे आगे और बड़े आंदोलन का हिस्सा बन सकते हैं।