Homeइटावासर्वर समस्या से किसानों की फार्मर रजिस्ट्री में देरी, प्रधानमंत्री सम्मान निधि...

सर्वर समस्या से किसानों की फार्मर रजिस्ट्री में देरी, प्रधानमंत्री सम्मान निधि पर संकट

इटावा जिले में सर्वर की समस्या के कारण ढाई महीने में सिर्फ 20 फीसदी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री ही हो पाई है। इसके चलते जिले के किसानों में चिंता बढ़ गई है, खासकर प्रधानमंत्री सम्मान निधि की आगामी किस्त के जारी होने की संभावना के बीच। 18 जनवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन फार्मर रजिस्ट्री न होने से किसानों को इस लाभ का मिलने पर संकट पैदा हो गया है।

जिले में कुल 2,03,997 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री होनी बाकी है, जिनमें से अधिकांश किसान केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं। इस योजना का लाभ आगे भी जारी रखने के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दी गई है। इसके अलावा, फसल नुकसान, किसान क्रेडिट कार्ड, खाद, बीज या उपकरण अनुदान जैसे लाभ प्राप्त करने के लिए भी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आवश्यक है।

बता दें कि बीते साल नवंबर में फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन सर्वर की समस्या के कारण रजिस्ट्री में भारी देरी हो रही है, जिससे किसान परेशान हैं। किसानों ने इस मामले में प्रशासन से त्वरित समाधान की मांग की है ताकि वे सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो सकें और आगामी किस्तों में कोई रुकावट न हो। इस समय किसानों को अपनी रजिस्ट्री पूरी करने के लिए और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पाने के लिए अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article