Homeइटावाराज्य स्तरीय सब जूनियर हॉकी बालिका प्रतियोगिता में लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज ने...

राज्य स्तरीय सब जूनियर हॉकी बालिका प्रतियोगिता में लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

इटावा। ज्योतिबा फुले स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय सब जूनियर हॉकी बालिका प्रतियोगिता के चौथे दिन चार क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। इन मुकाबलों में लखनऊ, गोरखपुर, गोरखपुर मंडल और प्रयागराज मंडल की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।

पहला क्वार्टर फाइनल मैच लखनऊ छात्रावास और झांसी मंडल के बीच खेला गया, जिसमें लखनऊ ने झांसी को 10-0 से हराया। दूसरे मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर और मेरठ मंडल के बीच मुकाबला हुआ, जहां गोरखपुर ने मेरठ को 7-0 से हराया। तीसरे मैच में गोरखपुर मंडल और वाराणसी मंडल की टीमें आमने-सामने थीं, और गोरखपुर ने 1-0 से यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। चौथे मैच में प्रयागराज मंडल और चित्रकूट मंडल के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें प्रयागराज ने 2-0 से जीत दर्ज की।

प्रतियोगिता में इन शानदार जीत के साथ लखनऊ, गोरखपुर, गोरखपुर मंडल और प्रयागराज मंडल की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मंगलवार को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिनका इंतजार सभी को है। प्रतियोगिता में अब तक की जोरदार प्रतिस्पर्धा ने दर्शकों और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा दिया है, और सेमीफाइनल मैचों के लिए सभी टीमें अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article