Homeइटावाइटावा महोत्सव का समापन, 28 जनवरी तक बढ़ाया गया आयोजन

इटावा महोत्सव का समापन, 28 जनवरी तक बढ़ाया गया आयोजन

इटावा, 115 वर्ष पुराने इटावा महोत्सव में एक माह तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सोमवार की शाम भव्य समापन हुआ। प्रदर्शनी समिति के अध्यक्ष और जिलाधिकारी अवनीश राय ने कार्यक्रमों के समापन के साथ ही महोत्सव को 15 दिनों के लिए और बढ़ाने की घोषणा की। अब यह महोत्सव 28 जनवरी तक चलेगा।

समापन समारोह के दौरान बुद्ध पार्क में आतिशबाजी का आयोजन किया गया, जिसमें आसमान में रंग-बिरंगे आसमान का दृश्य देखने को मिला। करीब एक घंटे तक चली आतिशबाजी ने इटावा की शाम को और भी खूबसूरत बना दिया।

समारोह की शुरुआत जिलाधिकारी अवनीश राय और एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से की। इस मौके पर प्रखर गौड़ ने भजन प्रस्तुत किया, जबकि अजीत नारायण चतुर्वेदी ने महोत्सव विदाई गीत गाया। विशंभर नाथ भटेले और रौनक इटावी ने अपने गीतों और गजलों के माध्यम से महोत्सव की समाप्ति को लेकर अपने विचार रखे।

प्रदर्शनी समिति के जनरल सेक्रेटरी और अन्य आयोजकों ने महोत्सव की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और आगामी दिनों में और भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की घोषणा की। महोत्सव के समापन के साथ ही इस आयोजन ने इटावा की सांस्कृतिक धारा को नया दिशा और गति दी है, और लोग अब 28 जनवरी तक जारी रहने वाले इस महोत्सव के और कार्यक्रमों का इंतजार करेंगे।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article