Homeबकेवरअवैध शराब मामले में आरोपी के पेश न होने पर कोर्ट की...

अवैध शराब मामले में आरोपी के पेश न होने पर कोर्ट की अवमानना की रिपोर्ट दर्ज

बकेवर। छह महीने पहले पकड़ी गई 15 लाख रुपये की अवैध शराब के मामले में आरोपी के पेश न होने पर पुलिस ने कोर्ट की अवमानना की रिपोर्ट दर्ज की है और अब जल्द ही आरोपी की कुर्की की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह मामला 25 जुलाई 2024 का है, जब थाना पुलिस ने हरियाणा से एक फर्जी नंबर प्लेट वाले कंटेनर से अवैध शराब पकड़ी थी। इस शराब की कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई थी, लेकिन मौके से कंटेनर का चालक फरार हो गया था।

आबकारी निरीक्षक भरथना, रंजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में कंटेनर और अज्ञात चालक के खिलाफ कोर्ट या पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए समय दिया गया था, लेकिन आरोपी द्वारा समक्ष न पेश होने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। बकेवर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि इस मामले की विवेचना पहले भरथना थाना के इंस्पेक्टर द्वारा की जा रही थी, क्योंकि बकेवर में अपराध इंस्पेक्टर की नियुक्ति नहीं थी।

अब बकेवर थाना के नए इंस्पेक्टर अपराध प्रेमचंद की नियुक्ति के बाद विवेचना फिर से बकेवर थाने को सौंप दी गई है। विवेचक इंस्पेक्टर प्रेमचंद ने बताया कि कंटेनर के चेसिस नंबर से पता चला कि वह दिल्ली के पीतमपुरा निवासी कमलकांत शुक्ला के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है और कुर्की की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article