Homeइटावापैरालिसिस से पीड़ित एक व्यक्ति की फफूंद के पास तबीयत बिगड़ने के...

पैरालिसिस से पीड़ित एक व्यक्ति की फफूंद के पास तबीयत बिगड़ने के बाद मौत

इटावा। बिहार से दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के लिए जा रहे पैरालिसिस से पीड़ित एक व्यक्ति की फफूंद के पास तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। घटना के बाद रेलवे ने बिना स्टॉपेज के ट्रेन को इटावा में रोककर घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

बिहार के निवादा स्थित कथाना कोआकोला के दरामा निवासी वीरेंद्र यादव (55) पुत्र के चुदीप यादव पैरालिसिस से पीड़ित थे और उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था। मंगलवार को वह अपने बेटे विक्कू के साथ ट्रेन से दिल्ली डॉक्टर को दिखाने जा रहे थे। जैसे ही ट्रेन फफूंद रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, वीरेंद्र यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई। पुत्र विक्कू ने तुरंत रेलवे के कंट्रोल रूम को सूचित किया, जिसके बाद इटावा में हमसफर एक्सप्रेस को बिना स्टॉपेज के रोकने का आदेश दिया गया। ट्रेन के रुकने के बाद वीरेंद्र को इटावा जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article