बकेवर। ग्राम भरईपुर में तीन दिन पहले गुमटी में आग लगाने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक बकेवर भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि गुमटी में आग लगाने वाला आरोपित भरथना बाईपास ओवरब्रिज के पास वाहन का इंतजार कर रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपित मुरारी निवासी ग्राम भरईपुर, थाना बकेवर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपित ने तीन दिन पहले ग्राम भरईपुर की गुमटी में आग लगा दी थी, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल था।
आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि आगे भी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।