बकेवर: लखना के मातन मुहाल की रहने वाली रिजवाना ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में रिजवाना ने बताया कि वह घर के नल से पानी भर रही थी, तभी उसके ही पड़ोसी दंपति, नहीम और उनकी पत्नी मुना, बिना किसी वजह के उसके पास आ गए और गाली-गलौज करने लगे। जब रिजवाना ने इसका विरोध किया तो दोनों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। इस हमले में रिजवाना गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस ने रिजवाना की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए नहीम और मुना, दोनों निवासी मातन मुहाल कस्वा लखना थाना बकेवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है