जसवंतनगर। थाना क्षेत्र में हुई तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। पहली घटना हाईवे पर कुरसेना के समीप हुई, जहां दिल्ली की ओर तेज रफ्तार से आ रहा एक कंटेनर वाहन अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर पर चढ़ते हुए खेत में घुस गया। इस दुर्घटना में नालंदा विहार का निवासी चालक विपिन (पुत्र अमर सिंह) घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
दूसरी घटना भी हाईवे पर कुरसेना के समीप घटी, जहां आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के छलेसर निवासी विपिन कुमार (23) बाइक से सैफई जा रहे थे। अचानक उनके सामने चल रहा एक ऑटो रुक गया, जिसके कारण उनकी बाइक उस ऑटो से टकरा गई। टक्कर के दौरान ऑटो से निकला एक लोहे का पाइप या सरिया हेलमेट को तोड़ता हुआ विपिन की नाक और सिर में लग गया। उसे गंभीर चोटें आईं, और उसे सैफई रेफर कर दिया गया।
तीसरी घटना जसवंतनगर के जमुना बाग हाइवे पुल पर हुई। यहां एक लोडर वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। लोडर में सामान लादकर ले जा रहे पवन कुमार (35) निवासी इंद्रा कल्यान नगर को गंभीर चोटें आईं। यह दुर्घटना मलाजनी के समीप हुई, जहां पवन कुमार को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया।