Homeबकेवरअस्पताल के समय को बढ़ाने की मांग, चेयरमैन ने ज्ञापन सौंपा

अस्पताल के समय को बढ़ाने की मांग, चेयरमैन ने ज्ञापन सौंपा

बकेवर। क्षेत्र के लोगों ने कस्वा स्थित 50 शैया अस्पताल के समय को सर्दी के मौसम तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में चेयरमैन विवेक यादव ने सीएमएस डॉ. वीरेंद्र भारती को एक ज्ञापन भी सौंपा। चेयरमैन ने ज्ञापन में बताया कि अस्पताल में दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग इलाज के लिए आते हैं, लेकिन अस्पताल की ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही संचालित होती है।

उन्होंने बताया कि ओपीडी के सीमित समय के कारण दूर-दराज से आने वाले मरीजों को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ता है और कई बार वे ओपीडी बंद होने के बाद अस्पताल पहुंचते हैं। ऐसे में उन्हें बिना इलाज के ही वापस लौटना पड़ता है। चेयरमैन विवेक यादव ने इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए अस्पताल के समय को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बढ़ाने की मांग की है, ताकि मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके और उन्हें अस्पताल में समय पर इलाज मिल सके।

सीएमएस डॉ. वीरेंद्र भारती ने इस ज्ञापन को स्वीकार किया है और जल्द ही इस पर विचार कर समाधान निकालने की बात कही है। इस प्रस्ताव के जरिए अस्पताल प्रशासन की ओर से ग्रामीण इलाकों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article