Homeइकदिलसड़क बाजार मोहल्ले में जलभराव से लोगों की परेशानी बढ़ी

सड़क बाजार मोहल्ले में जलभराव से लोगों की परेशानी बढ़ी

इकदिल थाना के ठीक सामने स्थित सड़क बाजार मोहल्ले में बनाए गए नाले की निकासी ठीक तरीके से न किए जाने के कारण क्षेत्र में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस नाले की निकासी किसी बड़े नाले में नहीं की गई है, जिससे नाले का पानी पास ही स्थित खाली प्लॉटों में भर रहा है। जलभराव की स्थिति लंबे समय से बनी हुई है, जिसके कारण आसपास के घरों की नींव में भी पानी भरने लगा है और घरों की दीवारों में नमी का असर दिखने लगा है।

मोहल्ले के निवासी राकेश कुमार का कहना है कि यह समस्या लंबे समय से चल रही है और इसके बारे में मोहल्ले के लोगों ने कई बार नगर पंचायत के अधिकारियों से लिखित शिकायत की है, लेकिन अब तक इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। पानी के भराव की वजह से स्थानीय लोग परेशान हैं, साथ ही उनके घरों की संरचना भी प्रभावित हो रही है। नमी के कारण दीवारों में दरारें भी पड़ने लगी हैं, जिससे घरों की स्थिति गंभीर होती जा रही है।

मोहल्ले के लोग उम्मीद करते हैं कि नगर पंचायत जल्द ही इस समस्या का समाधान करेगा, ताकि उनकी मुश्किलें दूर हो सकें। उन्होंने अधिकारियों से नाले की निकासी का उचित समाधान करने और जलभराव की समस्या से राहत दिलाने की अपील की है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article