इटावा। 10 जनवरी को सपा के जिला महासचिव वीरू भदौरिया की यमुना पुल के समीप स्थित जमीन की चारदीवारी तोड़े जाने के मामले में एसएसपी संजय कुमार वर्मा के आदेश पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शिकायत के अनुसार, अराजकतत्वों ने सपा के जिला महासचिव की संपत्ति पर कब्जा करने के प्रयास में यह कृत्य किया।
भदौरिया ने बताया कि 10 जनवरी की रात उक्त चार आरोपितों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उनकी जमीन की चारदीवारी तोड़ी और वहां रखा सामान भी उठा ले गए। इस दौरान वीरू भदौरिया का पुत्र विकास भदौरिया शालू फिलिंग स्टेशन से गाड़ी में अपने ड्राइवर सोनू परिहार के साथ घर लौट रहा था। जब उसने इस घटना को देखा तो वह गाड़ी से उतरकर उन लोगों को रोकने का प्रयास किया। इस पर आरोपियों ने विकास भदौरिया को जान से मारने की धमकी दी।
इस घटना की शिकायत पर एसएसपी के आदेश पर बढ़पुरा पुलिस ने रामसिंह राठौर, मनुराज राठौर, हिमांशु राठौर और अर्जुन सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।