Homeचकरनगरअपहरण का मामला, पुलिस जांच में जुटी

अपहरण का मामला, पुलिस जांच में जुटी

चकरनगर: एक हैरान कर देने वाली घटना में, एक चालक ने कुछ बदमाशों पर मिनी ट्रक सहित अपहरण कर जान से मारने का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि बदमाशों ने उसे सहसों थाना क्षेत्र से अगवा कर, बिठौली थाना क्षेत्र होते हुए चंबल नदी के पास ले जाकर हत्या करने की कोशिश की।

राकेश कुमार नामक पीड़ित ने बताया कि मंगलवार शाम को वह मिनी ट्रक लेकर अपने घर जा रहा था, तभी कुछ बदमाशों ने उसे रास्ते से जबरन उठा लिया और मिनी ट्रक सहित ले गए। बदमाश उसे बिठौली थाना क्षेत्र के गांव कतरौली ले गए और फिर चंबल नदी के पास ले जा रहे थे। पीड़ित के अनुसार, बदमाश उसकी हत्या करने की बात कर रहे थे। जान बचाने के लिए पीड़ित ने बदमाशों से संघर्ष किया और किसी तरह भागकर एक घर में शरण ली।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article