Homeइटावाकिसान और बाइक सवार युवक दोनों घायल

किसान और बाइक सवार युवक दोनों घायल

बकेवर। सिक्सलेन हाईवे पर बुधवार दोपहर एक दुर्घटना में किसान और बाइक सवार युवक दोनों घायल हो गए। यह घटना ग्राम बिजौली के निकट हुई, जब किसान गेहूं की फसल की रखवाली कर रहे थे और तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी।

ग्राम बिजौली निवासी रजनेश सिंह दोपहर के समय अपनी गेहूं की फसल की रखवाली कर रहे थे, तभी औरैया की ओर से तेज गति से आ रही एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर में रजनेश सिंह के साथ-साथ बाइक सवार युवक लोकेश पुत्र राम लखन, निवासी गोविंद नगर, औरैया भी घायल हो गए।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए 50 शैया अस्पताल बकेवर भेजा गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। वहीं, दुर्घटना के बाद इलाके में बाइक सवारों की तेज रफ्तार पर चिंता जताई जा रही है, क्योंकि ऐसे हादसे अक्सर सिक्सलेन हाईवे पर हो रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article