Homeचकरनगरफाइव-जी फाइबर केबल से मिलेगा हाई स्पीड नेटवर्क

फाइव-जी फाइबर केबल से मिलेगा हाई स्पीड नेटवर्क

चकरनगर, बीहड़ी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। यहां नेटवर्क समस्याओं से जूझ रहे लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है, क्योंकि बीएसएनएल ने क्षेत्र में फाइव-जी फाइबर केबल डालने का काम शुरू कर दिया है। यह परियोजना पूरी होने के बाद उपभोक्ताओं को हाई स्पीड इंटरनेट और स्थिर नेटवर्क की सुविधा मिलने लगेगी।

कंपनी ने संगम से फाइबर केबल बिछाने का कार्य शुरू किया है और सहसों गांव तक लगभग 25 किलोमीटर लंबी केबल बिछाई जा चुकी है। बीएसएनएल के इंजीनियर हिमांशु ने बताया कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद, क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं को तेज और विश्वसनीय नेटवर्क का लाभ मिलेगा। यह क्षेत्र में इंटरनेट और नेटवर्क सेवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में अहम कदम साबित होगा।

इसके साथ ही, कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि फाइबर केबल बिछाने के बाद नौ से दस नए टावर भी लगाए जाएंगे, जिससे नेटवर्क की उपलब्धता और सिग्नल की गुणवत्ता में और सुधार होगा। यह कदम चकरनगर और आसपास के क्षेत्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि पहले यहां नेटवर्क की समस्या उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ा मुद्दा थी।

चकरनगर क्षेत्र के लोग लंबे समय से खराब नेटवर्क सेवा से परेशान थे। अब बीएसएनएल के इस कदम से क्षेत्रवासियों को तेज इंटरनेट स्पीड, बेहतर कॉल कनेक्टिविटी और स्थिर नेटवर्क का फायदा मिलेगा, जो उनकी डिजिटल जरूरतों को पूरा करने में सहायक होगा।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article