Homeइटावाशीतकालीन अवकाश के बाद विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति रही कम

शीतकालीन अवकाश के बाद विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति रही कम

इटावा। 15 दिन के शीतकालीन अवकाश के बाद बुधवार को जब परिषदीय विद्यालय खोले गए, तो जनपद के अधिकांश विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बेहद कम रही। विद्यालयों में अधिकांश अध्यापक बच्चों का इंतजार करते नजर आए, क्योंकि सर्दी के चलते अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजना मुनासिब नहीं समझा।

नगर के प्राथमिक विद्यालय न्यू कालोनी में 61 बच्चों का नामांकन है, लेकिन बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक केवल दो छात्राएं ही विद्यालय पहुंची थीं। जबकि विद्यालय में स्टाफ के अलावा दो डीएलएड प्रशिक्षु और एक अनुदेशक भी मौजूद थे। विद्यालय के रसोईया को बच्चों को घर से बुलाने के लिए भेजा गया था, ताकि उपस्थिति बढ़ाई जा सके।

इसी तरह, भरथना ब्लाक की ग्राम पंचायत कंधेसी पचार स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी छात्रों की उपस्थिति कम रही। कक्षा छह में 29 में से केवल 12 छात्र, कक्षा सात में 28 में से 9 और कक्षा आठ में 20 में से सिर्फ 5 छात्र ही उपस्थित थे।

अभिभावकों का कहना था कि भीषण सर्दी के कारण बच्चों को स्कूल भेजने की बजाय घर पर रखना उनके स्वास्थ्य के लिए बेहतर था। इससे विद्यालयों में उपस्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा। इस स्थिति ने यह स्पष्ट किया कि सर्दी के मौसम में बच्चों की उपस्थिति को लेकर विद्यालयों और अभिभावकों के बीच एक सामंजस्य की आवश्यकता है।

सर्दी के बावजूद, विद्यालयों के शिक्षक और अन्य स्टाफ बच्चों के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन अधिकांश बच्चे देर से पहुंचे या अनुपस्थित रहे। आने वाले दिनों में विद्यालय प्रशासन को इस स्थिति से निपटने के लिए उपयुक्त उपायों पर विचार करना होगा।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article