इटावा। जनपद के थाना भरथना क्षेत्र के गांव साम्हो पुठिया में सोमवार को एक किसान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, और बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया। स्वजन ने मृतक का अंतिम संस्कार किया।
गांव साम्हो पुठिया निवासी 45 वर्षीय संतोष कुमार गुप्ता सोमवार को आगरा से दवाई लेकर रात में ट्रेन से घर लौटे थे। घर पहुंचने के बाद उन्होंने खाना खाकर सो गए थे। मंगलवार सुबह वह नियमित तरीके से खेत की रखवाली और अन्य काम के लिए निकले थे। घने कोहरे के कारण जब वह गांव अछल्दा के पास हर नारायनपुर के सामने डीएफसी डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर लाइन पार कर रहे थे, तभी वह डाउन लाइन पर आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी ट्रैकमैन अनिल कुमार को तब हुई जब वह लाइन को चेक कर रहे थे। उन्होंने शव को ट्रैक पर पड़ा देखा और इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद रेलवे और थाना पुलिस को सूचित किया गया। थाना एसएसआई सुरेश चंद्र और पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन के पास पहुंचा, तो संतोष कुमार गुप्ता की पत्नी रूपा गुप्ता, बेटी रोशनी, सोनी और बेटा आकाश का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार के सदस्यों ने शव का अंतिम संस्कार किया।