Homeमहेवाब्लॉक महेवा में पंचायत सहायकों की बैठक

ब्लॉक महेवा में पंचायत सहायकों की बैठक

निवाड़ीकला। ब्लॉक महेवा सभागार में सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत सहायकों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता एडीओ पंचायत इंद्रपाल सिंह भदौरिया ने की। बैठक में मुख्य रूप से मिनी सचिवालय पर सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) चालू करने के निर्देश दिए गए।

एडीओ पंचायत ने पंचायत सहायकों से कहा कि जिन पंचायतों में बिजली और उपकरणों से संबंधित कोई कमी है, उसे शीघ्र ही दूर किया जाएगा। इसके साथ ही सीएससी के जिला समन्वयक बृजेश कुमार सिंह ने पंचायत सहायकों को बताया कि अगर गांवों में ही राजस्व, पंचायत, शिक्षा आदि से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं, तो गांव के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी और उन्हें इन सुविधाओं के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा।

बैठक के दौरान नवनियुक्त पंचायत सहायकों को उनकी आईडी भी जारी की गई। एडीओ पंचायत इंद्रपाल सिंह भदौरिया ने इस दौरान स्पष्ट किया कि जिन सचिवालयों में सीएससी चालू नहीं किया जाएगा, उन पंचायत सहायकों का वेतन रोक दिया जाएगा।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article