Homeजसवंतनगरविकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

जसवंतनगर। बुधवार को जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद ने जसवंतनगर ब्लॉक का निरीक्षण किया और विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय के अभिलेखों की समीक्षा की और साफ-सफाई तथा अभिलेखों को सुव्यवस्थित तरीके से रखने पर विशेष ध्यान देने को कहा।

निरीक्षण में जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, एनआरएलएम सहित अन्य योजनाओं की प्रगति का आकलन किया। उन्होंने पीएम आवास योजना के फीडबैक को लेकर विस्तार से जानकारी ली और इस योजना की प्रगति पर संतोष जताया।

इसके साथ ही उन्होंने ब्लॉक कार्यालय के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया और इसके गुणवत्ता परखने के साथ-साथ निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। राकेश प्रसाद ने ग्राम पंचायतों के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से उनकी कार्यप्रणाली में सुधार की बात कही।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article