इटावा। पक्का बाग स्थित विकास कॉलोनी भाग-दो में 11 जनवरी की रात लगभग सवा दो बजे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने खड़ी कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में न केवल कार को भारी नुकसान हुआ, बल्कि सड़क किनारे खड़ी एक गाय भी हादसे का शिकार हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से मोहल्ले में खलबली मच गई और स्थानीय लोग घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए।
कोयला व्यवसायी नवनीत जैन के घर के बाहर उनकी कार खड़ी थी। नवनीत की कार बस स्टैंड रोड पर स्थित उनकी दुकान के पास खड़ी रहती है। इस रात भी उनकी कार घर के बाहर सड़क किनारे खड़ी थी। रात के समय, लगभग सवा दो बजे, काले रंग की एक तेज रफ्तार कार ने उनकी कार में टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार लगभग 15 मीटर तक घसीटती हुई चली गई।
इस दौरान, घर के बाहर खड़ी उनकी कार के सामने सड़क किनारे एक गाय भी खड़ी थी, जिसे टक्कर मारने वाली कार ने रौंद दिया। हादसे की आवाज सुनकर नवनीत और मोहल्ले के लोग तुरंत बाहर निकले। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
नवनीत जैन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने टक्कर मारने वाली कार और उसके चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि टक्कर मारने वाली कार और चालक की पहचान की जा रही है, और इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है।