इटावा। आधार संशोधन के नाम पर जिले के लोग कई महीनों से परेशान हैं। कोई पांच किलोमीटर तो कोई 50 किलोमीटर दूर से आ रहा है, लेकिन उसे टोकन व्यवस्था की जानकारी मिल रही है और आधार में सुधार नहीं हो पा रहा है। इस समय प्रधान डाकघर सहित जिले के लगभग 15 उपडाकघरों में आधार संशोधन और नए आधार कार्ड बनाने का काम चल रहा है, लेकिन इन सेवाओं में धीमी गति और समस्याओं के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आधार में सुधार न होने के कारण कई लोग राशन नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं, तो वहीं पेंशन और अन्य सरकारी योजनाओं के लाभार्थी भी परेशान हैं। शहर के प्रधान डाकघर में आधार संशोधन और नए कार्ड बनवाने पहुंचे लोग पहले कई कागजी कार्रवाई से गुजरते हैं। इसके बाद भी उन्हें सुबह छह बजे से लाइन में लगने की स्थिति बनती है। टोकन हाथ में आने के बाद भी घंटों इंतजार करना पड़ता है, और कई बार सर्वर की समस्या या डेस्क बंद होने के कारण उन्हें बिना काम के लौटना पड़ता है।
इसके अलावा राशन कार्ड के लाभार्थियों की ई-केवाईसी का काम भी चल रहा है, जिसमें आधार में त्रुटि सही कराने और बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए लोग डाकखाने के चक्कर लगा रहे हैं। सर्द हवाओं में लोग सुबह से ही केंद्रों पर पहुंच कर अपना काम कराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अक्सर निराशा हाथ लगती है।