Homeइटावाघने कोहरे ने बिगाड़ा रेलवे का यातायात, ट्रेनों की घंटों देरी, यात्रियों...

घने कोहरे ने बिगाड़ा रेलवे का यातायात, ट्रेनों की घंटों देरी, यात्रियों को हुई परेशानी

इटावा। घने कोहरे के कारण बुधवार को हावड़ा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की चाल पूरी तरह से बिगड़ गई। इस दौरान कई ट्रेनें घंटों की देरी से स्टेशन पर पहुंचीं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक देरी ट्रेन संख्या 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस में हुई, जो 11 घंटे 10 मिनट की देरी से इटावा जंक्शन पर पहुंची।

कोहरे के कारण अप और डाउन दोनों दिशा की ट्रेनों में देरी का सिलसिला जारी रहा। कुल मिलाकर 30 ट्रेनें घंटों की देरी से अपने गंतव्य तक पहुंचीं। इस दौरान सर्दी के कारण यात्रियों को प्लेटफार्म पर खड़े रहने में कठिनाई हो रही थी। कई यात्री तो प्लेटफार्म पर ठिठुरते हुए ठंड से बचने के लिए बैठने की जगह ढूंढते नजर आए।

बुधवार को इटावा जंक्शन पर मंगलवार देर रात से लेकर बुधवार शाम तक ट्रेनों के लेट होने का दौर जारी रहा। ट्रेन संख्या 64631 शिकोहाबाद-कानपुर पैसेंजर 11 घंटे आठ मिनट, ट्रेन संख्या 12225 कैफियत एक्सप्रेस छह घंटे 45 मिनट, ट्रेन संख्या 15744 फरक्का एक्सप्रेस सात घंटे 53 मिनट की देरी से पहुंची। इसके अलावा ट्रेन संख्या 20942 बांद्रा एक्सप्रेस छह घंटे 21 मिनट, ट्रेन संख्या 12544 वैशाली एक्सप्रेस छह घंटे चार मिनट, और ट्रेन संख्या 12403 लालगढ़-प्रयागराज प्रथम चार घंटे सात मिनट देरी से आईं।

इन ट्रेनों के अलावा भी कई अन्य ट्रेनें, जैसे कि ट्रेन संख्या 20802 मगध एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12033 लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15434 महानंदा एक्सप्रेस, और ट्रेन संख्या 14217 प्रयागराज संगम एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें भी घंटों की देरी से इटावा जंक्शन पर पहुंची। इनकी देरी से यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई, और कई लोग प्रतीक्षालय में बैठने के लिए भी जगह नहीं मिल पाई।

बुधवार सुबह सर्दी के बढ़ने के कारण बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को ठंड से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्री प्लेटफार्म पर ठिठुरते हुए घंटों इंतजार करते रहे। वहीं, जिन यात्रियों को जगह नहीं मिली, उन्होंने खुले में बैठने की कोशिश की, जिससे उनकी स्थिति और भी खराब हो गई।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article