Homeबकेवररिश्तेदार से जेसीबी ले जाकर बेच दी, पुलिस ने बरामद की जेसीबी

रिश्तेदार से जेसीबी ले जाकर बेच दी, पुलिस ने बरामद की जेसीबी

बकेवर। एक युवक ने अपनी रिश्तेदारी का फायदा उठाकर जेसीबी मशीन को बेच दिया। यह मामला तब सामने आया जब जेसीबी के मालिक ने जीपीएस की मदद से बकेवर थाना पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने जेसीबी को बरामद कर लिया। यह घटना बकेवर क्षेत्र में घटी, जहां पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

झांसी जिले के गरौठा थाना स्थित बररू गांव के निवासी जगवेंद्र ने अपनी जेसीबी मशीन को पिछले साल जनवरी में अपने बुआ के लड़के विपिन को किराए पर चलाने के लिए दी थी। विपिन ने इस जेसीबी को मथुरा के राया थाना क्षेत्र के दलाल के माध्यम से एटा जिले के जलेसर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला भजन के निवासी धर्मेंद्र को साढ़े 13 लाख रुपये में बेच दी। धर्मेंद्र, दलाल के साथ मिलकर जेसीबी को एटा से हमीरपुर लेकर जा रहा था।

जब जेसीबी मालिक ने अपने मोबाइल फोन पर जीपीएस के जरिए लोकेशन देखी तो उसने देखा कि जेसीबी बकेवर क्षेत्र में है। इसके बाद उसने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मंगलवार रात करीब 9 बजे जेसीबी को बरामद कर थाने में खड़ा कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है।

जेसीबी मालिक ने बताया कि उसने अपनी मशीन को बुआ के लड़के विपिन को चलाने के लिए दी थी, लेकिन विपिन ने गुपचुप तरीके से उसे बेच दिया। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है और इसके पीछे के कारणों को समझने का प्रयास कर रही है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article

19:46