चकरनगर। कस्बा क्षेत्र के गनियावर, नगला मथुरी, रुजिया, नगला कढोरी, रानीपुरा सहित आस-पास के इलाकों में तेंदुए की चहलकदमी से लोगों में दहशत फैल गई है। तेंदुए की सक्रियता को देखते हुए सेंचुअरी व वन विभाग ने अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है। बुधवार को विभागीय अधिकारी गांवों में पहुंचे और ग्रामीणों को जागरूक किया।
दो दिन पहले सोमवार रात तेंदुआ गनियावर गांव में दिखाई दिया था, जिसके बाद से ग्रामीणों में डर का माहौल है। इससे पूर्व तेंदुए ने नगला मथुरी, रुजिया, नगला कढोरी गांव में घुसकर जमुनापारी बकरियों पर हमला कर उन्हें मार डाला था। क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं ने ग्रामीणों की चिंता को बढ़ा दिया है।
सेंचुअरी रेंजर कोटेश त्यागी के नेतृत्व में बुधवार को वन विभाग की टीम गनियावर गांव में पहुंची और गांववासियों को तेंदुए से बचाव के तरीके बताए। अधिकारियों ने उन्हें समझाया कि तेंदुए के हमले से बचने के लिए उन्हें रात के समय खुले स्थान पर नहीं जाना चाहिए और घरों में दरवाजों व खिड़कियों को बंद रखना चाहिए।
वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए की चहलकदमी के बारे में गांववासियों से और जानकारी ली और यह सुनिश्चित किया कि वे सभी सतर्क रहें। इसके अलावा, विभाग ने यह भी बताया कि तेंदुए के खौफ को देखते हुए वन विभाग द्वारा इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और तेंदुए को पकड़ने के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं।