Homeइटावाआशा कार्यकत्रियों के चयन में धांधली का आरोप, माकपा ने दिया ज्ञापन

आशा कार्यकत्रियों के चयन में धांधली का आरोप, माकपा ने दिया ज्ञापन

इटावा 16 जनवरी। शासनादेश का खुला उल्लंघन कर गुपचुप और धांधली से आशा कार्यकत्रियों की कथित चयन सूची का जनहित में अनुमोदन ना करने, जांच कराने और शासनादेश के अनुरूप पुन चयन कराने के लिए जिलाधिकारी श्री अवनीश राय को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में शासनादेश को संलग्न कर बताया गया कि जिले में कई सीएचसी/पीचसी स्तर पर आशा चयन में शासन के निर्देशों (चयन के लिये कई स्तर पर सूचना सार्वजनिक करने, गांव में डुग्गी पिटवाकर सूचना देने, विधवाओ, परित्यकताओ, गरीब महिलाओ को प्राथमिकता देने, 1000 आबादी पर एक आशा का मानक लागू करने तथा अनुसूचित जाति एवं अन्य के लिए आरक्षण लागू करने आदि) का खुला उल्लंघन कर भ्रष्टाचार कर कथित सूचियां तैयार कर जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति को अनुमोदन हेतु भेजी गयी है।
माकपा नेता अमर सिंह शाक्य ने बताया कि उदाहरण के लियें सरसईनावर स्वास्थय केन्द्र के गढिया गांव की एक ही परिवार की तीन महिलाओ को चयन सूची में रखा गया है। जबकि उस गांव की आबादी मात्र 350-450 ही है। इस चयन को सीएचसी सरसईनावर के पूर्व अधीक्षक ने रदद कर दिया था। मौजूदा अधीक्षक ने भी इसे अनुचित बताया हैं किंतु इसके बाबजूद उसे अनुमोदन हेतु ऊपर भेज दिया गया।
अमर सिंह शाक्य ने दूसरा उदाहरण देते हुए बताया कि स्वास्थय केन्द्र बसरेहर के गांव शंकरपुर में अतिगरीब विधवा उर्मिला और ममता द्वारा भरे गये फार्माे को नजरंदाज कर अन्य अपात्रों का चयन दर्शाया गया है, जबकि शासनादेश मे ंविधवाओ को प्राथमिकता देने का निर्देश है। इसी प्रकार की अन्य सामुदायक स्वास्थय केन्द्रो पर भी अनियमितताओं की शिकायते मिल रही हैं। जिससे इस चयन प्रक्रिया में धांधली और लेनदेन से इंकार नही किया जा सकता है। उन्होने कहा कि शासनादेश के अनुपालन के लिये जरूरत पडने पर आंदोलन किया जायेगा।
जिला सीटू ने फिरोजाबाद में श्रम कानूनो का लागू कराने की मांग करने बाले श्रमिक नेता भूरी सिंह यादव की अवैध गिरफ्तारी की निंदा करते हुए उन्हे तत्काल रिहा करने की मांग का ज्ञापन मा0 मुख्यमंत्री और श्रम आयुक्त को प्रेषित किया गया ।
प्रतिनिधि मण्डल में आशा कर्मचारी यूनियन (सीटू) की प्रदेश महामंत्री संगीता कश्यप, माकपा जिला मित्रिपरिषद सदस्य प्रेमशंकर यादव, किसान सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष विश्राम सिंह यादव, आशा कर्मचाारी यूनियन की जिला संयुक्त मंत्री सुमित्रा देवी आदि शामिल रहे।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article