इटावा। पिछले दो दिनों से सुबह-शाम घने कोहरे के बाद बुधवार देर रात और गुरुवार तड़के हुई हल्की बूंदाबांदी ने ठंड का असर और बढ़ा दिया। आसमान में बादल छाए रहे, जिससे ठिठुरन महसूस हुई। हालांकि, दोपहर बाद हल्की धूप निकली, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण दिन का तापमान कम रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस घटकर 15.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह बूंदाबांदी और बादलों के कारण लोग सर्दी से बेहाल नजर आए। ठंड के असर से बाजार भी शाम को जल्दी बंद हो गए। वहीं, रैन बसेरों में जरूरतमंद लोगों ने शरण ली।
बूंदाबांदी का असर फसलों पर अलग-अलग दिखाई देगा। कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि गेहूं की फसल को इस बारिश से फायदा होगा, जबकि आलू की फसल पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडे ने बताया कि ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी और बादलों की वजह से आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। किसानों को सलाह दी गई है कि फसलों को अत्यधिक ठंड और नमी से बचाने के लिए सतर्कता बरतें।