Homeइटावाआवास योजना का लाभ न मिलने से ठंड में बेहाल गरीब परिवार

आवास योजना का लाभ न मिलने से ठंड में बेहाल गरीब परिवार

इटावा। ठंडी सर्द रातें आवासहीन परिवारों के लिए बड़ी समस्या बन गई हैं। कच्चे और घास-फूस से बने मकानों में ठंडी हवाएं रातभर चैन की नींद सोने नहीं देतीं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन जरूरतमंदों को घर मुहैया कराने की जिम्मेदारी नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) को सौंपी गई है। इसके बावजूद जिले में अब भी कई ऐसे परिवार हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल सका।

जिले के सैकड़ों पात्र परिवार सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाकर थक चुके हैं, लेकिन उनकी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2018 से 2024 के बीच जिले की विभिन्न नगर निकायों में 9,124 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। इनमें से अधिकांश आवास बनकर तैयार हो चुके हैं, जबकि कुछ अभी निर्माणाधीन हैं।

जो परिवार अब तक योजना से वंचित हैं, उनके लिए ठंड का यह मौसम असहनीय हो गया है। ठंडी हवाओं और कड़ाके की ठंड के बीच वे कच्चे और अस्थायी घरों में जीवन बिताने को मजबूर हैं। योजना के तहत घर मिलने की उम्मीद में इन परिवारों ने कई बार आवेदन किए और कार्यालयों का दौरा किया, लेकिन उनकी परेशानी का समाधान नहीं हो सका।

आवासहीन परिवारों ने प्रशासन और सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द योजना का लाभ उन तक पहुंचाया जाए। उनका कहना है कि ठंड के इस मौसम में स्थायी आवास मिलना उनके लिए राहत की बड़ी वजह होगी।स्थानीय निकायों के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पात्र लाभार्थियों की सूची की दोबारा जांच की जाएगी और योजना के दायरे में आने वाले सभी परिवारों को जल्द लाभ पहुंचाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article