चकरनगर। थाना क्षेत्र के मिनी बैंक संचालक के मोबाइल को साइबर ठगों ने ओटीपी के माध्यम से हैक कर लिया और तीन अलग-अलग खातों से कुल 1,41,998 रुपये निकाल लिए। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जौनानी गांव निवासी पवन कुमार ने बताया कि 6 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि आप पवन कुमार हैं तो एक नंबर दबाएं। जैसे ही उन्होंने नंबर दबाया, उनका सिम बंद हो गया। अगले दिन उन्होंने अपने बैंक खातों की जांच की तो धोखाधड़ी का पता चला।
पीड़ित ने बताया कि उनके स्टेट बैंक खाते से कई बार में 16,793 रुपये निकाले गए। जब उन्होंने सेंट्रल बैंक खाते की जांच की, तो उसमें से 1,06,686 रुपये कट चुके थे। इसके अलावा, फिनो पेमेंट बैंक खाते से भी 18,519 रुपये निकाल लिए गए।
घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस से संपर्क कर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पवन कुमार ने अधिकारियों से मामले की गहन जांच कर धनराशि वापस दिलाने और साइबर ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।