Homeजसवंतनगरसाड़ी से फंदा लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

साड़ी से फंदा लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

जसवंतनगर। ग्राम नगला उदयभान में बुधवार देर रात एक विवाहिता ने साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, मृतका किरन देवी (पत्नी प्रमोद कुमार) की शादी दो साल पहले हुई थी। बुधवार रात वह अपने कमरे में सोने गई थी। गुरुवार सुबह जब परिजनों ने उसे आवाज दी, तो कोई उत्तर नहीं मिला। परिजनों ने देखा कि दूसरे कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी।

सूचना मिलने पर क्राइम इंस्पेक्टर नागेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे और कमरे की कुंडी तोड़ी। अंदर विवाहिता का शव साड़ी से फंदे पर लटका हुआ पाया गया। शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार, मृतका की कोई संतान नहीं थी। उसका मायका आगरा जिले के वाह क्षेत्र में है। घटना के बाद अभी तक मायके पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है।

प्रभारी निरीक्षक राम सहाय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मायके पक्ष से शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article