बकेवर। लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम असदपुर की रहने वाली महिला आशा देवी ने पुलिस से शिकायत की है, जिसमें उसने बताया कि वह अपने घर के दरवाजे पर बैठी हुई थी, तभी उसके जेठ अरविंद और उनकी पुत्री संध्या कूड़ा डालने के लिए उसके दरवाजे के पास आए। महिला ने कूड़ा डालने का विरोध किया, जिसके बाद नामजद आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए महिला को लाठी और डंडों से बुरी तरह पीट दिया।
आशा देवी के अनुसार, जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो आरोपितों ने मारपीट करने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। मारपीट के दौरान महिला के कानों में पहने हुए सोने के कुंडल भी गिर गए, जो अब तक नहीं मिल पाए हैं।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है, और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।