जसवंतनगर। प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह ने काफी दिनों से लापता चार युवतियों को तलाश किया और उन्हें उनके सही स्थानों से बरामद किया। पुलिस की सक्रियता और जांच के बाद युवतियां सुरक्षित मिल गईं।
पहली युवती को करहल, जिला मैनपुरी से बरामद किया गया, जबकि दूसरी युवती को मक्खनपुर, फिरोजाबाद से ढूंढा गया। तीसरी युवती को इटावा रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस ने तलाश किया। चौथी युवती को पुलिस ने बस स्टैंड चौराहे के समीप से बरामद किया।
प्रभारी निरीक्षक राम सहाय ने बताया कि सभी युवतियों को ढूंढने में पुलिस ने काफी मेहनत की और अंततः उन्हें सुरक्षित स्थानों से ढूंढ निकाला। सभी युवतियों को न्यायालय में पेश किया गया।