Homeताखानाली निर्माण न होने से कटैला गांव में जलभराव की समस्या

नाली निर्माण न होने से कटैला गांव में जलभराव की समस्या

ताखा। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत ताखा के कटैला गांव में नालियों का निर्माण न होने से स्थानीय लोगों को गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में जरा सी बारिश होते ही जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिससे लोगों की दिनचर्या पर प्रतिकूल असर पड़ता है।

पिछले दिनों हुई रिमझिम बारिश के बाद भी कटैला गांव की गलियों में पानी जमा हो गया था। यह समस्या अब भी बरकरार है और लोग आने-जाने में परेशान हैं। गांव की गलियां कीचड़ से लबालब हो गई हैं, जिससे लोगों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि नाली निर्माण के लिए वे कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द नाली निर्माण कार्य शुरू किया जाए, ताकि बारिश के समय जलभराव की समस्या का समाधान हो सके और गांव के लोग राहत महसूस कर सकें।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article